नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप, मैं आशा करता हूं आप अच्छे होंगे ।आज मैं आपको इस आर्टिकल में ब्लॉग क्या होता है इसके बारे में पूरी डिटेल बताने वाला तो चलिए शुरू करते........
ब्लॉग बोलते किसे हैं :- जैसा की आप यदि कुछ चीज गूगल मे सर्च करते है तो आपको को उसके बारे मे गूगल सर्च करके आपको को उसकी डीटेल्स एक आर्टिकल के रूप में बताता है और वही चीज यदि आप YouTube में सर्च करते है तो आप को वही चीज वीडियो के रूप में मिलती है तो,गूगल; जो आपने सर्च किया है यदि उसका रिप्लाई आर्टिकल के रूप में देता है तो उसी आर्टिकल को ब्लॉग बोलते हैं ,जैसा कि आप अभी पढ़ रहे हैं, यह भी एक आर्टिकल ही है ।
ब्लॉग कैसे बनाये :- ब्लॉग को बनाए के लिए बहुत सारी वेबसाइट है जैसे कि गूगल का ब्लॉगर, वर्ल्ड प्रेस,टम्बलर,वीबली इत्यादि ।
इन सभी वेबसाइट से आप फ्री ऑफ कॉस्ट ब्लॉग बना सकते है, आप को जिस फील्ड में ज्यादा नॉलेज हो आप उस फील्ड में अपना ब्लॉग लिख सकते है इसके लिए आप को बस थोड़ा सा कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए ।
ब्लॉगर:- जो ब्लॉग लिखता है उसे ही ब्लॉगर कैसे है
ब्लॉक बनाते क्यों हैं :- ब्लॉग बनाने के पीछे बहुत सारे कारण है जैसा कि कुछ लोग अपने एक्सपीरियंस, नॉलेज लोगों के पास शेयर करने के लिए ब्लॉक बनाते हैं तो कुछ लोग ब्लॉग बना कर पैसे कमाते हैं जैसे कि बड़े-बड़े एक्टर, राइटर,प्रोफेसर, डॉक्टर ये सब अपना नॉलेज ब्लॉग बना कर लोगों को शेयर करते हैं जिससे कि लोगों को उसके बारे में पता चले, और इसके बदले में गूगल उनके पैसा देता है ।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए :- ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छा सा ब्लॉगर बनना पड़ेगा पड़ेगा , अच्छा ब्लॉगर बनने से तात्पर्य है कि आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे हैं यदि आपका ब्लॉग बहुत ज्यादा लोग पढ़ा रहे हैं तो आपको आपके ब्लॉग पर गूगल की तरफ से लोगों ( बड़ी-बड़ी कंपनियों) के ऐड दिखाई दिए जाएंगे तो आपको गूगल उस ऐड का पैसे आप को देता है , तो आप इस प्रकार ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते है ।
जैसा का की आप चित्र में हरे कलर के बॉर्डर के अंदर आपको कुछ ऐड देख रहे हैं इसी प्रकार आप जो ब्लॉग लिखेंगे,उसमें भी किसी कंपनी के एडवरटाइजमेंट होगी तो आपको उसी एडवर्टाइजमेंट के पैसे गूगल आपको देगा । इसके लिए आप को ने adsense accountबना पड़ता है ये एडसेंस एकाउंट भी गूगल का ही होता है इसको बनाने के बाद आप को ये एकाउंट अपने ब्लॉग से जोड़ना पड़ता है तो आप के पैसे फैले एडसेंस एकाउंट में आते है उसके बाद आप का पैसे आप के में एकाउंट में आ जाता है ।
Next आर्टिकल में
1) आप को ब्लॉग बना बताऊँगा ?
2) एडसेंस अकाउंट कैसे बनाते है
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं आपको आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर दूंगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उनको भी इसके बारे में बताएं और आप भी अपना पर्सनल ब्लॉग बना कर पैसे कमाए ।
Youtube account:-
http://Youtube.com/c/Ayushpal
Facebook Page :-
https://www.facebook.com/Ayushtechie01/


0 Comments