हेलो फ्रेंड आज मैं आपको अवेंजर्स एंडगेम की स्टोरी बताने (समझाने) वाला हूं इसमें मैं आपको यह बताने वाला हूं कि यह पिक्चर "अवेंजर्स एंड गेम" कैसे होती है और इसके बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का भविष्य क्या होगा तो फ्रेंड चलिए शुरू करते हैं।
इस मूवी की शुरुआत होती है हॉक आई की फैमिली को दिखा कर ठीक वैसे ही जैसे "एंट मैन एंड द वास्प" में एंट मैन की स्टोरी को दिखाया जाता है,इस सिन में हॉक आई अपनी फैमिली की मेंबर अपनी बेटी को सिखा रहा है और इस सीन में दिखाया जाता है कि थानोस की स्नैप का शिकार हॉक आई की फैमिली भी हुई है इससे यह पता चल जाता है कि जो हीरो इंफिनिटी वॉर में नहीं भी था,वह भी स्नेप का शिकार हुआ है । उसके बाद यह सीन हटता है और उसके बाद दिखाया जाता है आयरन मैन और नेबुला जो अभी भी स्पेस में फंसे हुए हैं । गार्डियंस की शिप के अंदर जहां आयरन मैन पेपर के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करता है कि यदि वह जिंदा नहीं बचा तो फिर कभी न कभी यह मैसेज पेपर को मिल जाएगा कि मैंने कोशिश की थी बचने की और इसके बाद आयरन मैन सोने चला जाता है उसके बाद आयरन मैन को रेस्क्यू करने के लिए आ जाती है कैप्टन मार्वल और उसके बाद दिखाया जाता है कि की कैप्टन मार्वल उस शिप को लेकर अवेंजर्स के हेड क्वार्टर पहुंच जाती हैजहां आयरन मैन की मुलाकात होती है कैप्टन अमेरिका से और वह कैप्टन अमेरिका को यह बताता है कि हमने ऊपर spider-man और अन्य सभी को खो दिया है इसका मतलब कि हम हार गए हैं इसके बाद कैप्टन अमेरिका आयरनमैन से बोलते हैं कि हम भी इस जंग को हारे हैं ।
आयरन मैन सभी अवेंजर्स को देखकर खुश होता है और थोड़ा दुखी हुई क्योंकि वह इस जंग को हार चुका था और उसके बाद सभी अवेंजर्स, अवेंजर्स हेड क्वार्टर्स में जमा होकर यह सोचते हैं कि आप किया क्या जाए क्योंकि यह टाइम लाइन ठीक इंफिनिटी वॉर के बात की है और इसके बाद कैप्टन मार्वल और रोडी के बीच थोड़ी नोकझोंक होती है तब नेबुला बीच में आकर यह बताती है कि थानोस गार्डन प्लेनेट में ही है तब कैप्टन मार्वल यह बोलती है कि मैं अकेले ही जाकर था थानोस को मार आऊंगी और सारे इंफिनिटी स्टोंस लेकर सब कुछ ठीक कर दूंगी।
लेकिन आयरनमैन को यह प्लान पसंद नहीं आता क्योंकि उसने यह मान लिया है कि वह यह जंग हार चुके हैं और अब कुछ भी ठीक नहीं होने वाला और वह पेपर को लेकर जाने की फिराक में है पर वह बहुत कमजोर भी है तो वह अगले ही पल बेहोश हो जाता है और टोनी के इस फैसले के बाद बाकी अवेंजर्स यह डिसाइड करते हैं कि वह सभी गार्डन प्लेनेट जाएंगे और सारे इंफिनिटी स्टोंस ले आएंगे और जब हमारे अवेंजर्स गार्डन प्लेनेट पहुंच जाते हैं तब कैप्टन मार्वल यह चेक करने जाती है कि थानोस अकेला है या उसके साथ कोई और भी है लेकिन थानोस वहां पर बिल्कुल अकेला है और अपनी जिंदगी आराम से जी रहा है और उसने सारे इंफिनिटी स्टोंस तबाह कर दिए हैं ताकि कोई भी उसके लिए गए फैसले को बदल ना सके पर उसकी बात पर कोई भरोसा नहीं करता है जिससे नेबुला बीच में आकर कहती है कि मेरा बाप कितना भी बेरहम है परंतु वह झूठ नहीं बोल सकता अभी इतनी ही बात होती ही रहती है कि थॉर बीच में आकर थानोस उसकी गर्दन अलग कर देता है।
और अब इसके बाद 5 साल बीते हैं और हमारे सारे अवेंजर्स अपने अपने काम में लग जाते हैं जिसमें कैप्टन अमेरिका लोगों से मिलकर अपना दुख दर्द बांटते हैं और रही बात हॉक आई कि तो अभी उसका नामोनिशान नहीं है और यह भी अफवाह है कि इन 5 सालों में हॉक आई अपनी आईडेंटिटी बदलकर रोनिन बनकर गैंगस्टर को मार रहा है और हमारे हीरोज अभी भी सभी की मदद कर रहे हैं पर इस जंग का सबसे बुरा असर हुआ है ब्लैक विडो पर और वह चाहती है कि कैसे भी करके यह स्थिति ठीक हो जाए । और कैप्टन मार्वल फिर से स्पेस में दूसरे प्लेनेट में चली जाती है लोगों की मदद करने क्योंकि थानोस की स्नैप का असर बाकी प्लैनेट्स पर भी हुआ है।
इसके बाद दृश्य आता है स्कॉटलैंग की वैन का यानी हमारे एंट मैन की वैन का जिसे एक चूहा एक्टिवेट कर देता है और स्कॉटलैंग वापस आ जाता है पर वापस आने के बाद उसे अपना शहर खाली खाली लगता है जिससे वह यह पता लगाने में जुट जाता है कि आखिर यहां हुआ क्या था और उसके बाद में सीधा अपने घर जाता है और मिलता है अपनी बेटी से जो अब काफी बड़ी हो चुकी है और मैं उसे बताती है कि यहां हुआ क्या है इसके बाद antman सीधा चला जाता है अवेंजर्स हेड क्वार्टर की ओर और वह क्वांटम रियल्म कि इस थ्योरी एवेंजर्स को समझाने लगता है, कि इस दुनिया में भले ही 5 साल हुए हो पर क्वांटम रियल्म में सिर्फ हुए हैं 5 घंटे । मतलब यह है कि टाइम की मदद से सब कुछ ठीक किया जा सकता है लेकिन इन सब के लिए उन्हें जरूरत है एक एक्सपर्ट की जो और कोई नहीं टोनी स्टार्क है।
इसके बाद कैप्टन अमेरिका और ब्लैक विडो चले जाते हैं टोनी स्टार्क के घर पर टोनी अब अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुका है और वह मुड़कर नहीं देखना चाहता। अब उसकी लाइफ में उसकी बेटी और पेपर है, तो टोनी उन सभी को मना कर देता है और फिर उनके पास और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचता नहीं दूसरे एक्सपर्ट के पास जाने के अलावा जो की है प्रोफेसर हल्क यानी की डॉक्टर ब्रूस बैनर, जो कि इन 5 सालों में हल्क के रूप में काफी कूल हो चुका है और अब उसे गुस्सा बिल्कुल नहीं आता । तो प्रोफेसर हल्क को ज्यादा समझ में तो आता नहीं है टाइम थ्योरी के बारे में पर वह उन लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो जाता है तो जब हल्क टाइम मशीन को लेकर एक्सपेरिमेंट करता है तो कुछ भी ठीक नहीं होता है यानी कि एंट मैन कभी बूढ़ा तो कभी बच्चा बनकर वापस आता है ठीक इसी समय टोनी स्टार्क 1 तरीका ढूंढ निकालता है टाइम मशीन बनाने का और अवेंजर्स हेड क्वार्टर पहुंच जाता है लेकिन टोनी यह शर्त रखता है कि कि वे लोग टाइम में जाकर छेड़छाड़ तो करेंगे परंतु उसका असर उनके प्रेजेंट लाइफ पर होना नहीं चाहिए और कैप्टन अमेरिका टोनी कि यह शर्त मान जाते हैं।
इसके बाद कैप्टन अमेरिका सारे सुपर हीरोज को इकट्ठा करने में लग जाता है क्योंकि सारे सुपर हीरोज टोनी स्टार्क नाम सुनकर आने के लिए तैयार हो जाते हैं जैसे की थॉर, वॉर मशीन और हॉक आई, नेबुला जिसमें से थोर में अब कोई उत्साह नहीं रह गया है वह अपना अधिकतर टाइम अपने दोस्तों के साथ घर पर रहकर गेम खेलने में बताता है और बीयर पीने में। अब उन लोगों के पास टाइम मशीन तो है पर अब उनको चाहिए सही समय ताकि वे लोग उस समय में वापस जाएं और सारे के सारे इंफिनिटी स्टोंस जमा करके ले पर यहां पर एक प्रॉब्लम भी है और वह है एंट मैन के पिम पार्टिकल्स की इन पार्टिकल्स का उपयोग केवल एक बार ही टाइम ट्रैवल करने में किया जा सकता है।
तो वे सभी लोग 6 अलग अलग टीम बनाकर छह अलग-अलग टाइम लाइन में जाते हैं अब हम बात करते हैं पहली टीम की जिसमें है आयरन मैन , हल्क, एंट मैन और कैप्टन अमेरिका। और वे सभी पहुंच जाते हैं 2012 की न्यू यॉर्क बैटल्स में जहां लोकी अपनी चितौड़ी आर्मी को लेकर न्यूयॉर्क पर अटैक कर रहा होता है और बाकी के अवेंजर्स उसे रोकने की कोशिश और वहीं पर इंसेंट वन उनकी मदद कर रही होती हैं तो प्रोफेसर हल्क उनके पास पहुंच जाते हैं और टाइम स्टोन की मांग करते हैं और उनके बीच थोड़ी बहस होती है इंसेंट वन समझाती हैं कि यदि वह उन्हें टाइम स्टोन दे देंगी तो इस टाइम लाइन में गड़बड़ी हो जाएगी क्योंकि यदि 6 इंफिनिटी स्टोंस में यदि एक भी स्टोंस अपनी जगह से हट जाए तो टाइमलाइन में काफी गड़बड़ियां आ जाएंगी जैसे कि शायद डॉक्टर स्ट्रेंज कभी डॉक्टर स्ट्रेंज बन ही ना पाए तब ब्रूस बैनर इंसेंट वन को समझाते हैं कि वह फ्यूचर में इंफिनिटी स्टोंस का यूज करके सब कुछ ठीक करके वापस भूतकाल में आकर इनफिनी स्टोंस को अपनी जगह पर रख देंगे फिर भी इंसेंट वन नहीं मानती हैं फिर ब्रूस उनको बताते हैं कि फ्यूचर में ही डॉक्टर स्ट्रेंज ने टाइम स्टोन थानोस दे दिया था और यह सुनकर इंसेंट वन तुरंत ही टाइम स्टोन निकाल कर उसको दे देती क्योंकि डॉक्टर स्ट्रेंज ने जो कुछ भी सोचा था वह प्लान के हिसाब से ही होगा।
और अब आ जाते हैं हम आयरन मैन कैप्टन अमेरिका और एंट मैन की ओर जो पहुंच जाते हैं अवेंजर्स टावर में और जहां लोकी को पकड़ लिया जाता है और लोकी की छड़ी जिसमें टाइम स्टोन है वह है हाइड्रा के पास और टैसरेक्ट क्यूब है हमारे अवेंजर्स के पास तब कैप्टन अमेरिका हाइड्रा के पास जाते हैं और जय हो हाइड्रा की बोलकर वह छड़ी ले आते हैं पर उनके सामने भूतकाल के कैप्टन अमेरिका खुद ही आ जाते हैं याने की कैप्टन अमेरिका के सामने कैप्टन अमेरिका पर भूतकाल वाला कैप्टन अमेरिका इस कैप्टन अमेरिका को लोकी समझ बैठता है क्योंकि आयरन मैन की टैसरेक्ट क्यूब लेने की गलती के कारण लोकी भाग उठता है और लोकी टैसरेक्ट क्यूब लेकर वहां से गायब हो जाता है अब कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन के पास कोई और उपाय बचता नहीं है सिवाय टाइमलाइन में और पीछे जाने के और हाइड्रा के बेस्ट से ही टैसरेक्ट क्यूब लेने की तब एंट मैन को बोलते हैं कि वह माइंड स्टोन लेकर वापस चला जाए और हम भूतकाल में जाते हैं।
और तब कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन टाइमलाइन में और पीछे चले जाते हैं 1974 मैं शील्ड के ही बेस पर जहां टोनी की मुलाकात होती है कैसे रखे जाते वक्त खुद की ही पिता से इस सीन में टोनी और उसके पिता की रिलेशन को थोड़ा अच्छे से दिखाया जाता है क्योंकि टोनी को अब तक यही लगता था कि उसके पिता उसकी बिल्कुल भी केयर नहीं करते थे लेकिन वह यहां पर अपने पिता को देखकर खुश हो जाता है और कैप्टन अमेरिका पर यह जिम्मेदारी होती है कि वह हाइड्रा के बेस पर जाकर हेंक पिम की लैब से कुछ और पिम पार्टिकल्स ले आए। ताकि वह लोग वापस फ्यूचर में जा सके क्योंकि उनके पास उतना ही पिम पार्टिकल्स था कि वह केवल एक बार ही टाइम ट्रैवल कर सकते थे वहीं पर कैप्टन अमेरिका देखते हैं ताकि को और उसे देखते ही रह जाते हैं तो इस प्रकार पहली टीम के पास तीन स्टोंस आ जाते हैं टाइम स्टोन माइंड स्टोन और स्पेस स्टोन।
और अब बढ़ते हैं थॉर की ओर जो रॉकेट को लेकर एस कार्ड आया है जहां उन्हें जैन पोस्टर के शरीर से रियलिटी स्टोन निकाल कर ले जाना है जो कि लिक्विड के फॉर्म में है लेकिन यहां पर तो थोड़ा डरा हुआ है जैसे रॉकेट हौसला देता है लेकिन थोर भाग जाता है और रॉकेट अपने मकसद की ओर बढ़ता है और काम पूरा भी कर लेता है लेकिन थोर दूसरी तरफ अपनी मां से मिलता है और उसकी मां एक बार में ही उसे पहचान लेती है कि वह उनका बेटा तो है परंतु इस टाइम लाइन का नहीं है और मैं उसे हौसला देती हैं और कहती है कि और उसे अपने भविष्य के बारे में ना बताएं और था और उस टाइम लाइन से अपना ही हैमर चुरा कर भाग जाता है और इस प्रकार इस स्टोन का भी मिशन पूरा होता है
अब नेबुला और वॉर मशीन पावर स्टोन लेने के लिए मोजार प्लेनेट जाते हैं जहां उन्हे वेट करना होता है पीटर क्विल का जो उसी स्टोन को लेने आएगा वॉर मशीन और नेबुला पीटर क्विल से पावर स्टोन ले लेते हैं और वॉर मशीन अपनी टाइम लाइन में वापस आ जाता है पर नेबुला वही फंस जाती है क्योंकि जब वह इस टाइम लाइन में आती है उसी टाइम लाइन में एक और नेवला भी है और उन दोनों के कनेक्शन एक ही साथ जुड़ गए हैं और वहां काफी बड़ी प्रॉब्लम भी है क्योंकि 2014 के इस टाइम लाइन में थानोस अपनी सारी की सारी आर्मी के साथ है और गमोरा भी थानोस के साथ ही है जैसे कि थानोस को यह पता चल जाता है कि फ्यूचर में सुपर हीरोज उसके इस फैसले को बदलने के लिए क्या करने वाले हैं और यहां पर फ्यूचर से आई नेबुला को कैद कर लिया जाता है और उसकी जगह ले लेती है उसी टाइम लाइन की नेबुला जो अपने फादर थानोस के लिए कुछ भी कर सकती है और वह बाकी सुपर हीरो के साथ अवेंजर्स हेड क्वार्टर पहुंच गई है
और अब बारी आती है सोल स्टोन की जिसे लेने ब्लैक विडो और हॉक आई गए हैं यहां आने के बाद उन्हें पता चलता है कि इस स्टोन को पाने के लिए उसको सैक्रिफाइस करना पड़ेगा जो कि उन्हें अपने सबसे प्यारा होगा तब हॉक आई और ब्लैक विडो में सैक्रिफाइस करने के लिए बैटल होती है जिसमें ब्लैक विडो जीत जाती है और सोल स्टोन के लिए खुद का सैक्रिफाइस(बलिदान) कर देती है ताकि हॉक आई अपनी फैमिली के साथ रह सके और सारी की सारी दुनिया फिर से खुशहाल हो सके। और हॉक आई सोल स्टोन लेकर अवेंजर्स हेडक्वार्टर आ जाता है।
अब सारे अवेंजर्स मिलकर यह डिसाइड करते हैं कि इस इंफिनिटी स्टोंस वाले गौंटलेट को पहनेगा कौन? क्योंकि इस गौंटलेट को टोनी ने बनाया है और उसे पता है कि यह काम कैसे करेगा परंतु इसे पहनने के लिए पावरफुल इंसान का होना आवश्यक है जो कि और कोई नहीं बल्कि थोर है पर उसकी हालत इतनी खराब है कि उसे यह पहनने की परमिशन नहीं दी जाती तब इसे पहनने के लिए प्रोफेसर हल्का आगे आता है क्योंकि जिस गौंटलेट में इंफिनिटी स्टोंस लगे हैं वह है गामा रेडिएशन और हल्क और गामा रेडिएशन का रिश्ता काफी पुराना है और गामा रेडिएशन का ज्यादा बुरा असर हल्क पर होगा नहीं तब हल्क गौंटलेट पहनकर स्नैप करता है और यूनिवर्स के जितने भी गायब हुए लोग रहते हैं वह वापस आ जाते हैं और हलक ब्लैक विडो को भी वापस लाने की कोशिश करता है पर वह अभी की टाइमलाइन में नहीं बल्कि पास्ट की टाइमलाइन में मरती है इसलिए वह वापस नहीं आ पाती
अब आती है यहां पर एक बड़ी प्रॉब्लम, क्योंकि पास्ट टाइम लाइन वाली नेबुला उसी टाइम मशीन की मदद से 2014 के इवेंट वाले थानोस और उसकी आर्मी को यहां बुला लेती है और वह आते ही तबाही मचाना शुरू कर देता है। और अवेंजर्स हैडक्वाटर्स को धूल में मिला देता है क्योंकि यह थानोस पहले से ही काफी ज्यादा यंग है और सभी सुपर हीरोज के खून का प्यासा है क्योंकि थानोस ने फ्यूचर में देखा है कि उसके साथ क्या होने वाला है। और अब दिखाया जाता है कि आईरन मैन, कैप्टन अमेरिका और थॉर तीनों मिलकर थानोस से लड़ते हैं पर थानोस तीनों पर भारी पड़ता है और एक समय ऐसा भी आता है कि थानोस थॉर को स्टोर्मब्रेकर से मारने ही वाला रहता है कि कैप्टन अमेरिका थॉर के पुराने वाले हैमर को लेकर थानोस को बहुत पीटते हैं लेकिन तब तक थानोस अपनी आर्मी को बुला लेता है, जिसमें ब्लैक ऑर्डर भी शामिल है और सामने केवल 3 लोग ही हैं पर फिर भी कैप्टन अमेरिका हार नहीं मानते और पूरी आर्मी के सामने खड़े रहते हैं भले ही उनकी शील्ड थानोस ने क्यों ना तोड़ भी हो।
तभी हमें सैम की आवाज सुनाई देती है जो डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद से वहां सही समय पर पहुंच जाता है क्योंकि डॉक्टर स्ट्रेंज सिर्फ सैम को ही नहीं बल्कि सारे सुपर हीरोज को और वकांडा की सारी आर्मी को यहां पर बुला लेता है ताकि वह लोग इस बैटल को जीत सके और यह टाइमलाइन इंफिनिटी वॉर के बाद की ही है जिससे यह साफ हो जाता है कि इन लोगों की एज में कोई फर्क नहीं पड़ा। और दफन हुए अवेंजर्स हेड क्वार्टर के नीचे है हॉक आई जिसके हाथ में है इंफिनिटी गौंटलेट और उसके पीछे लगी है थानोस की आर्मी पर हॉक आई गौंटलेट लेकर सही सलामत भाग लेता है और यह इंफिनिटी गौंटलेट सभी के सभी सुपर हीरोज बारी-बारी लेते रहते हैं जैसे कि ब्लैक पैंथर, स्पाइडर मैन , वलकरी और कैप्टन मार्वल। जब कैप्टन मार्वल की एंट्री होती है तो वह थानोस की शिप को पूरी तरह से तबाह कर देती है और नीचे भी थानोस की स्थिति बुरी रहती है क्योंकि स्कारलेट विच उसे अपना बदला लेने वापस आइ है, क्योंकि इंफिनिटी वॉर में थानोस ने विजन को मारा था जिससे स्कारलेट विच प्यार करती थी।
और हमें यह पता लगता है कि इंफिनिटी वॉर में डॉक्टर स्ट्रेंज ने क्यों सैक्रिफाइस किया था टाइम स्टोन का लेकिन वह आयरनमैन को यह नहीं बताते हैं कि इस मिशन की जिम्मेदारी कौन लेगा। लेकिन हमें पता चल जाता है कि यह मिशन कौन पूरा करेगा याने की खुद आयरन मैन। और फिर छोटी सी लड़ाई होती है थानोस और आयरन मैन के बीच और इसी बीच था उसके हाथ लग जाता है इंफिनिटी गौंटलेट और जैसे ही वह यूनिवर्स की सारी आबादी को मिटाने के लिए स्नैप करने ही वाला रहता है, कि कुछ नहीं होता क्योंकि वह देखता है कि उसके हाथ में गौंटलेट तो है पर उसमें इंफिनिटी स्टोंस नहीं है क्योंकि सारे के सारे इंफिनिटी स्टोंस आयरन मैन के पास है और तब आयरन मैन स्नैप करता है और थानोस और उसकी पूरी की पूरी आर्मी वहां से गायब हो जाती है लेकिन इसका असर टोनी स्टार्क यानी आयरनमैन पर भी बुरी तरह से हुआ है जिसकी वजह से टोनी वहीं पर मर जाता है फिर उसके बाद सीन आता है टोनी स्टार के अंतिम संस्कार का जहां हमें दिखाई देते हैं सारे के सारे अवेंजर्स और आयरन मैन 3 में टोनी का साथी छोटा बच्चा हेनरी।
वहीं थॉर एसगार्ड की जिम्मेदारी बलकारी को दे देता है और खुद गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी की शिप में चला जाता है और उसका नाम रखा है एसगार्डियन ऑफ द गैलेक्सी। और वही कैप्टन अमेरिका निकल गए हैं सारे के सारे इंफिनिटी स्टोंस और थॉर के हैमर को सही टाइम लाइन में रखने के लिए। पर वह स्टोंस रखने के तुरंत बाद नहीं आते। वह उसी टाइम लाइन में रुक जाते हैं, पैगी के साथ डांस करने के लिए और इस प्रकार वह पैगी के पास सही समय पर आ जाते हैं और पूरी की पूरी जिंदगी पैगी के साथ जीते हुए अपनी टाइमलाइन में आते हैं, तो बूढ़े हो चुके रहते हैं। तब विंटर सोल्जर सैम को कैप्टन अमेरिका से बात करने के लिए भेजता है तो कैप्टन अमेरिका उसे नेक्स्ट कैप्टन अमेरिका बताते हुए अपनी शील्ड उस के हवाले कर देते हैं और यहीं पर स्टोरी का एंड हो जाता है।
मुझे उम्मीद है कि आपको अवेंजर्स एंडगेम की पूरी स्टोरी साथ में आ गई होगी तो इस स्टोरी को अपने फ्रेंडों के साथ शेयर करें जिससे कि वह भी इस स्टोरी को अच्छे से समझ सके |
How to download Avengers Endgame Movie
Click Here ⬇️
📌 Avengers Endgame Full HD
इस मूवी की शुरुआत होती है हॉक आई की फैमिली को दिखा कर ठीक वैसे ही जैसे "एंट मैन एंड द वास्प" में एंट मैन की स्टोरी को दिखाया जाता है,इस सिन में हॉक आई अपनी फैमिली की मेंबर अपनी बेटी को सिखा रहा है और इस सीन में दिखाया जाता है कि थानोस की स्नैप का शिकार हॉक आई की फैमिली भी हुई है इससे यह पता चल जाता है कि जो हीरो इंफिनिटी वॉर में नहीं भी था,वह भी स्नेप का शिकार हुआ है । उसके बाद यह सीन हटता है और उसके बाद दिखाया जाता है आयरन मैन और नेबुला जो अभी भी स्पेस में फंसे हुए हैं । गार्डियंस की शिप के अंदर जहां आयरन मैन पेपर के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करता है कि यदि वह जिंदा नहीं बचा तो फिर कभी न कभी यह मैसेज पेपर को मिल जाएगा कि मैंने कोशिश की थी बचने की और इसके बाद आयरन मैन सोने चला जाता है उसके बाद आयरन मैन को रेस्क्यू करने के लिए आ जाती है कैप्टन मार्वल और उसके बाद दिखाया जाता है कि की कैप्टन मार्वल उस शिप को लेकर अवेंजर्स के हेड क्वार्टर पहुंच जाती हैजहां आयरन मैन की मुलाकात होती है कैप्टन अमेरिका से और वह कैप्टन अमेरिका को यह बताता है कि हमने ऊपर spider-man और अन्य सभी को खो दिया है इसका मतलब कि हम हार गए हैं इसके बाद कैप्टन अमेरिका आयरनमैन से बोलते हैं कि हम भी इस जंग को हारे हैं ।
आयरन मैन सभी अवेंजर्स को देखकर खुश होता है और थोड़ा दुखी हुई क्योंकि वह इस जंग को हार चुका था और उसके बाद सभी अवेंजर्स, अवेंजर्स हेड क्वार्टर्स में जमा होकर यह सोचते हैं कि आप किया क्या जाए क्योंकि यह टाइम लाइन ठीक इंफिनिटी वॉर के बात की है और इसके बाद कैप्टन मार्वल और रोडी के बीच थोड़ी नोकझोंक होती है तब नेबुला बीच में आकर यह बताती है कि थानोस गार्डन प्लेनेट में ही है तब कैप्टन मार्वल यह बोलती है कि मैं अकेले ही जाकर था थानोस को मार आऊंगी और सारे इंफिनिटी स्टोंस लेकर सब कुछ ठीक कर दूंगी।
लेकिन आयरनमैन को यह प्लान पसंद नहीं आता क्योंकि उसने यह मान लिया है कि वह यह जंग हार चुके हैं और अब कुछ भी ठीक नहीं होने वाला और वह पेपर को लेकर जाने की फिराक में है पर वह बहुत कमजोर भी है तो वह अगले ही पल बेहोश हो जाता है और टोनी के इस फैसले के बाद बाकी अवेंजर्स यह डिसाइड करते हैं कि वह सभी गार्डन प्लेनेट जाएंगे और सारे इंफिनिटी स्टोंस ले आएंगे और जब हमारे अवेंजर्स गार्डन प्लेनेट पहुंच जाते हैं तब कैप्टन मार्वल यह चेक करने जाती है कि थानोस अकेला है या उसके साथ कोई और भी है लेकिन थानोस वहां पर बिल्कुल अकेला है और अपनी जिंदगी आराम से जी रहा है और उसने सारे इंफिनिटी स्टोंस तबाह कर दिए हैं ताकि कोई भी उसके लिए गए फैसले को बदल ना सके पर उसकी बात पर कोई भरोसा नहीं करता है जिससे नेबुला बीच में आकर कहती है कि मेरा बाप कितना भी बेरहम है परंतु वह झूठ नहीं बोल सकता अभी इतनी ही बात होती ही रहती है कि थॉर बीच में आकर थानोस उसकी गर्दन अलग कर देता है।
और अब इसके बाद 5 साल बीते हैं और हमारे सारे अवेंजर्स अपने अपने काम में लग जाते हैं जिसमें कैप्टन अमेरिका लोगों से मिलकर अपना दुख दर्द बांटते हैं और रही बात हॉक आई कि तो अभी उसका नामोनिशान नहीं है और यह भी अफवाह है कि इन 5 सालों में हॉक आई अपनी आईडेंटिटी बदलकर रोनिन बनकर गैंगस्टर को मार रहा है और हमारे हीरोज अभी भी सभी की मदद कर रहे हैं पर इस जंग का सबसे बुरा असर हुआ है ब्लैक विडो पर और वह चाहती है कि कैसे भी करके यह स्थिति ठीक हो जाए । और कैप्टन मार्वल फिर से स्पेस में दूसरे प्लेनेट में चली जाती है लोगों की मदद करने क्योंकि थानोस की स्नैप का असर बाकी प्लैनेट्स पर भी हुआ है।
इसके बाद दृश्य आता है स्कॉटलैंग की वैन का यानी हमारे एंट मैन की वैन का जिसे एक चूहा एक्टिवेट कर देता है और स्कॉटलैंग वापस आ जाता है पर वापस आने के बाद उसे अपना शहर खाली खाली लगता है जिससे वह यह पता लगाने में जुट जाता है कि आखिर यहां हुआ क्या था और उसके बाद में सीधा अपने घर जाता है और मिलता है अपनी बेटी से जो अब काफी बड़ी हो चुकी है और मैं उसे बताती है कि यहां हुआ क्या है इसके बाद antman सीधा चला जाता है अवेंजर्स हेड क्वार्टर की ओर और वह क्वांटम रियल्म कि इस थ्योरी एवेंजर्स को समझाने लगता है, कि इस दुनिया में भले ही 5 साल हुए हो पर क्वांटम रियल्म में सिर्फ हुए हैं 5 घंटे । मतलब यह है कि टाइम की मदद से सब कुछ ठीक किया जा सकता है लेकिन इन सब के लिए उन्हें जरूरत है एक एक्सपर्ट की जो और कोई नहीं टोनी स्टार्क है।
इसके बाद कैप्टन अमेरिका और ब्लैक विडो चले जाते हैं टोनी स्टार्क के घर पर टोनी अब अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुका है और वह मुड़कर नहीं देखना चाहता। अब उसकी लाइफ में उसकी बेटी और पेपर है, तो टोनी उन सभी को मना कर देता है और फिर उनके पास और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचता नहीं दूसरे एक्सपर्ट के पास जाने के अलावा जो की है प्रोफेसर हल्क यानी की डॉक्टर ब्रूस बैनर, जो कि इन 5 सालों में हल्क के रूप में काफी कूल हो चुका है और अब उसे गुस्सा बिल्कुल नहीं आता । तो प्रोफेसर हल्क को ज्यादा समझ में तो आता नहीं है टाइम थ्योरी के बारे में पर वह उन लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो जाता है तो जब हल्क टाइम मशीन को लेकर एक्सपेरिमेंट करता है तो कुछ भी ठीक नहीं होता है यानी कि एंट मैन कभी बूढ़ा तो कभी बच्चा बनकर वापस आता है ठीक इसी समय टोनी स्टार्क 1 तरीका ढूंढ निकालता है टाइम मशीन बनाने का और अवेंजर्स हेड क्वार्टर पहुंच जाता है लेकिन टोनी यह शर्त रखता है कि कि वे लोग टाइम में जाकर छेड़छाड़ तो करेंगे परंतु उसका असर उनके प्रेजेंट लाइफ पर होना नहीं चाहिए और कैप्टन अमेरिका टोनी कि यह शर्त मान जाते हैं।
इसके बाद कैप्टन अमेरिका सारे सुपर हीरोज को इकट्ठा करने में लग जाता है क्योंकि सारे सुपर हीरोज टोनी स्टार्क नाम सुनकर आने के लिए तैयार हो जाते हैं जैसे की थॉर, वॉर मशीन और हॉक आई, नेबुला जिसमें से थोर में अब कोई उत्साह नहीं रह गया है वह अपना अधिकतर टाइम अपने दोस्तों के साथ घर पर रहकर गेम खेलने में बताता है और बीयर पीने में। अब उन लोगों के पास टाइम मशीन तो है पर अब उनको चाहिए सही समय ताकि वे लोग उस समय में वापस जाएं और सारे के सारे इंफिनिटी स्टोंस जमा करके ले पर यहां पर एक प्रॉब्लम भी है और वह है एंट मैन के पिम पार्टिकल्स की इन पार्टिकल्स का उपयोग केवल एक बार ही टाइम ट्रैवल करने में किया जा सकता है।
तो वे सभी लोग 6 अलग अलग टीम बनाकर छह अलग-अलग टाइम लाइन में जाते हैं अब हम बात करते हैं पहली टीम की जिसमें है आयरन मैन , हल्क, एंट मैन और कैप्टन अमेरिका। और वे सभी पहुंच जाते हैं 2012 की न्यू यॉर्क बैटल्स में जहां लोकी अपनी चितौड़ी आर्मी को लेकर न्यूयॉर्क पर अटैक कर रहा होता है और बाकी के अवेंजर्स उसे रोकने की कोशिश और वहीं पर इंसेंट वन उनकी मदद कर रही होती हैं तो प्रोफेसर हल्क उनके पास पहुंच जाते हैं और टाइम स्टोन की मांग करते हैं और उनके बीच थोड़ी बहस होती है इंसेंट वन समझाती हैं कि यदि वह उन्हें टाइम स्टोन दे देंगी तो इस टाइम लाइन में गड़बड़ी हो जाएगी क्योंकि यदि 6 इंफिनिटी स्टोंस में यदि एक भी स्टोंस अपनी जगह से हट जाए तो टाइमलाइन में काफी गड़बड़ियां आ जाएंगी जैसे कि शायद डॉक्टर स्ट्रेंज कभी डॉक्टर स्ट्रेंज बन ही ना पाए तब ब्रूस बैनर इंसेंट वन को समझाते हैं कि वह फ्यूचर में इंफिनिटी स्टोंस का यूज करके सब कुछ ठीक करके वापस भूतकाल में आकर इनफिनी स्टोंस को अपनी जगह पर रख देंगे फिर भी इंसेंट वन नहीं मानती हैं फिर ब्रूस उनको बताते हैं कि फ्यूचर में ही डॉक्टर स्ट्रेंज ने टाइम स्टोन थानोस दे दिया था और यह सुनकर इंसेंट वन तुरंत ही टाइम स्टोन निकाल कर उसको दे देती क्योंकि डॉक्टर स्ट्रेंज ने जो कुछ भी सोचा था वह प्लान के हिसाब से ही होगा।
और अब आ जाते हैं हम आयरन मैन कैप्टन अमेरिका और एंट मैन की ओर जो पहुंच जाते हैं अवेंजर्स टावर में और जहां लोकी को पकड़ लिया जाता है और लोकी की छड़ी जिसमें टाइम स्टोन है वह है हाइड्रा के पास और टैसरेक्ट क्यूब है हमारे अवेंजर्स के पास तब कैप्टन अमेरिका हाइड्रा के पास जाते हैं और जय हो हाइड्रा की बोलकर वह छड़ी ले आते हैं पर उनके सामने भूतकाल के कैप्टन अमेरिका खुद ही आ जाते हैं याने की कैप्टन अमेरिका के सामने कैप्टन अमेरिका पर भूतकाल वाला कैप्टन अमेरिका इस कैप्टन अमेरिका को लोकी समझ बैठता है क्योंकि आयरन मैन की टैसरेक्ट क्यूब लेने की गलती के कारण लोकी भाग उठता है और लोकी टैसरेक्ट क्यूब लेकर वहां से गायब हो जाता है अब कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन के पास कोई और उपाय बचता नहीं है सिवाय टाइमलाइन में और पीछे जाने के और हाइड्रा के बेस्ट से ही टैसरेक्ट क्यूब लेने की तब एंट मैन को बोलते हैं कि वह माइंड स्टोन लेकर वापस चला जाए और हम भूतकाल में जाते हैं।
और तब कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन टाइमलाइन में और पीछे चले जाते हैं 1974 मैं शील्ड के ही बेस पर जहां टोनी की मुलाकात होती है कैसे रखे जाते वक्त खुद की ही पिता से इस सीन में टोनी और उसके पिता की रिलेशन को थोड़ा अच्छे से दिखाया जाता है क्योंकि टोनी को अब तक यही लगता था कि उसके पिता उसकी बिल्कुल भी केयर नहीं करते थे लेकिन वह यहां पर अपने पिता को देखकर खुश हो जाता है और कैप्टन अमेरिका पर यह जिम्मेदारी होती है कि वह हाइड्रा के बेस पर जाकर हेंक पिम की लैब से कुछ और पिम पार्टिकल्स ले आए। ताकि वह लोग वापस फ्यूचर में जा सके क्योंकि उनके पास उतना ही पिम पार्टिकल्स था कि वह केवल एक बार ही टाइम ट्रैवल कर सकते थे वहीं पर कैप्टन अमेरिका देखते हैं ताकि को और उसे देखते ही रह जाते हैं तो इस प्रकार पहली टीम के पास तीन स्टोंस आ जाते हैं टाइम स्टोन माइंड स्टोन और स्पेस स्टोन।
और अब बढ़ते हैं थॉर की ओर जो रॉकेट को लेकर एस कार्ड आया है जहां उन्हें जैन पोस्टर के शरीर से रियलिटी स्टोन निकाल कर ले जाना है जो कि लिक्विड के फॉर्म में है लेकिन यहां पर तो थोड़ा डरा हुआ है जैसे रॉकेट हौसला देता है लेकिन थोर भाग जाता है और रॉकेट अपने मकसद की ओर बढ़ता है और काम पूरा भी कर लेता है लेकिन थोर दूसरी तरफ अपनी मां से मिलता है और उसकी मां एक बार में ही उसे पहचान लेती है कि वह उनका बेटा तो है परंतु इस टाइम लाइन का नहीं है और मैं उसे हौसला देती हैं और कहती है कि और उसे अपने भविष्य के बारे में ना बताएं और था और उस टाइम लाइन से अपना ही हैमर चुरा कर भाग जाता है और इस प्रकार इस स्टोन का भी मिशन पूरा होता है
अब नेबुला और वॉर मशीन पावर स्टोन लेने के लिए मोजार प्लेनेट जाते हैं जहां उन्हे वेट करना होता है पीटर क्विल का जो उसी स्टोन को लेने आएगा वॉर मशीन और नेबुला पीटर क्विल से पावर स्टोन ले लेते हैं और वॉर मशीन अपनी टाइम लाइन में वापस आ जाता है पर नेबुला वही फंस जाती है क्योंकि जब वह इस टाइम लाइन में आती है उसी टाइम लाइन में एक और नेवला भी है और उन दोनों के कनेक्शन एक ही साथ जुड़ गए हैं और वहां काफी बड़ी प्रॉब्लम भी है क्योंकि 2014 के इस टाइम लाइन में थानोस अपनी सारी की सारी आर्मी के साथ है और गमोरा भी थानोस के साथ ही है जैसे कि थानोस को यह पता चल जाता है कि फ्यूचर में सुपर हीरोज उसके इस फैसले को बदलने के लिए क्या करने वाले हैं और यहां पर फ्यूचर से आई नेबुला को कैद कर लिया जाता है और उसकी जगह ले लेती है उसी टाइम लाइन की नेबुला जो अपने फादर थानोस के लिए कुछ भी कर सकती है और वह बाकी सुपर हीरो के साथ अवेंजर्स हेड क्वार्टर पहुंच गई है
और अब बारी आती है सोल स्टोन की जिसे लेने ब्लैक विडो और हॉक आई गए हैं यहां आने के बाद उन्हें पता चलता है कि इस स्टोन को पाने के लिए उसको सैक्रिफाइस करना पड़ेगा जो कि उन्हें अपने सबसे प्यारा होगा तब हॉक आई और ब्लैक विडो में सैक्रिफाइस करने के लिए बैटल होती है जिसमें ब्लैक विडो जीत जाती है और सोल स्टोन के लिए खुद का सैक्रिफाइस(बलिदान) कर देती है ताकि हॉक आई अपनी फैमिली के साथ रह सके और सारी की सारी दुनिया फिर से खुशहाल हो सके। और हॉक आई सोल स्टोन लेकर अवेंजर्स हेडक्वार्टर आ जाता है।
अब सारे अवेंजर्स मिलकर यह डिसाइड करते हैं कि इस इंफिनिटी स्टोंस वाले गौंटलेट को पहनेगा कौन? क्योंकि इस गौंटलेट को टोनी ने बनाया है और उसे पता है कि यह काम कैसे करेगा परंतु इसे पहनने के लिए पावरफुल इंसान का होना आवश्यक है जो कि और कोई नहीं बल्कि थोर है पर उसकी हालत इतनी खराब है कि उसे यह पहनने की परमिशन नहीं दी जाती तब इसे पहनने के लिए प्रोफेसर हल्का आगे आता है क्योंकि जिस गौंटलेट में इंफिनिटी स्टोंस लगे हैं वह है गामा रेडिएशन और हल्क और गामा रेडिएशन का रिश्ता काफी पुराना है और गामा रेडिएशन का ज्यादा बुरा असर हल्क पर होगा नहीं तब हल्क गौंटलेट पहनकर स्नैप करता है और यूनिवर्स के जितने भी गायब हुए लोग रहते हैं वह वापस आ जाते हैं और हलक ब्लैक विडो को भी वापस लाने की कोशिश करता है पर वह अभी की टाइमलाइन में नहीं बल्कि पास्ट की टाइमलाइन में मरती है इसलिए वह वापस नहीं आ पाती
अब आती है यहां पर एक बड़ी प्रॉब्लम, क्योंकि पास्ट टाइम लाइन वाली नेबुला उसी टाइम मशीन की मदद से 2014 के इवेंट वाले थानोस और उसकी आर्मी को यहां बुला लेती है और वह आते ही तबाही मचाना शुरू कर देता है। और अवेंजर्स हैडक्वाटर्स को धूल में मिला देता है क्योंकि यह थानोस पहले से ही काफी ज्यादा यंग है और सभी सुपर हीरोज के खून का प्यासा है क्योंकि थानोस ने फ्यूचर में देखा है कि उसके साथ क्या होने वाला है। और अब दिखाया जाता है कि आईरन मैन, कैप्टन अमेरिका और थॉर तीनों मिलकर थानोस से लड़ते हैं पर थानोस तीनों पर भारी पड़ता है और एक समय ऐसा भी आता है कि थानोस थॉर को स्टोर्मब्रेकर से मारने ही वाला रहता है कि कैप्टन अमेरिका थॉर के पुराने वाले हैमर को लेकर थानोस को बहुत पीटते हैं लेकिन तब तक थानोस अपनी आर्मी को बुला लेता है, जिसमें ब्लैक ऑर्डर भी शामिल है और सामने केवल 3 लोग ही हैं पर फिर भी कैप्टन अमेरिका हार नहीं मानते और पूरी आर्मी के सामने खड़े रहते हैं भले ही उनकी शील्ड थानोस ने क्यों ना तोड़ भी हो।
तभी हमें सैम की आवाज सुनाई देती है जो डॉक्टर स्ट्रेंज की मदद से वहां सही समय पर पहुंच जाता है क्योंकि डॉक्टर स्ट्रेंज सिर्फ सैम को ही नहीं बल्कि सारे सुपर हीरोज को और वकांडा की सारी आर्मी को यहां पर बुला लेता है ताकि वह लोग इस बैटल को जीत सके और यह टाइमलाइन इंफिनिटी वॉर के बाद की ही है जिससे यह साफ हो जाता है कि इन लोगों की एज में कोई फर्क नहीं पड़ा। और दफन हुए अवेंजर्स हेड क्वार्टर के नीचे है हॉक आई जिसके हाथ में है इंफिनिटी गौंटलेट और उसके पीछे लगी है थानोस की आर्मी पर हॉक आई गौंटलेट लेकर सही सलामत भाग लेता है और यह इंफिनिटी गौंटलेट सभी के सभी सुपर हीरोज बारी-बारी लेते रहते हैं जैसे कि ब्लैक पैंथर, स्पाइडर मैन , वलकरी और कैप्टन मार्वल। जब कैप्टन मार्वल की एंट्री होती है तो वह थानोस की शिप को पूरी तरह से तबाह कर देती है और नीचे भी थानोस की स्थिति बुरी रहती है क्योंकि स्कारलेट विच उसे अपना बदला लेने वापस आइ है, क्योंकि इंफिनिटी वॉर में थानोस ने विजन को मारा था जिससे स्कारलेट विच प्यार करती थी।
और हमें यह पता लगता है कि इंफिनिटी वॉर में डॉक्टर स्ट्रेंज ने क्यों सैक्रिफाइस किया था टाइम स्टोन का लेकिन वह आयरनमैन को यह नहीं बताते हैं कि इस मिशन की जिम्मेदारी कौन लेगा। लेकिन हमें पता चल जाता है कि यह मिशन कौन पूरा करेगा याने की खुद आयरन मैन। और फिर छोटी सी लड़ाई होती है थानोस और आयरन मैन के बीच और इसी बीच था उसके हाथ लग जाता है इंफिनिटी गौंटलेट और जैसे ही वह यूनिवर्स की सारी आबादी को मिटाने के लिए स्नैप करने ही वाला रहता है, कि कुछ नहीं होता क्योंकि वह देखता है कि उसके हाथ में गौंटलेट तो है पर उसमें इंफिनिटी स्टोंस नहीं है क्योंकि सारे के सारे इंफिनिटी स्टोंस आयरन मैन के पास है और तब आयरन मैन स्नैप करता है और थानोस और उसकी पूरी की पूरी आर्मी वहां से गायब हो जाती है लेकिन इसका असर टोनी स्टार्क यानी आयरनमैन पर भी बुरी तरह से हुआ है जिसकी वजह से टोनी वहीं पर मर जाता है फिर उसके बाद सीन आता है टोनी स्टार के अंतिम संस्कार का जहां हमें दिखाई देते हैं सारे के सारे अवेंजर्स और आयरन मैन 3 में टोनी का साथी छोटा बच्चा हेनरी।
वहीं थॉर एसगार्ड की जिम्मेदारी बलकारी को दे देता है और खुद गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी की शिप में चला जाता है और उसका नाम रखा है एसगार्डियन ऑफ द गैलेक्सी। और वही कैप्टन अमेरिका निकल गए हैं सारे के सारे इंफिनिटी स्टोंस और थॉर के हैमर को सही टाइम लाइन में रखने के लिए। पर वह स्टोंस रखने के तुरंत बाद नहीं आते। वह उसी टाइम लाइन में रुक जाते हैं, पैगी के साथ डांस करने के लिए और इस प्रकार वह पैगी के पास सही समय पर आ जाते हैं और पूरी की पूरी जिंदगी पैगी के साथ जीते हुए अपनी टाइमलाइन में आते हैं, तो बूढ़े हो चुके रहते हैं। तब विंटर सोल्जर सैम को कैप्टन अमेरिका से बात करने के लिए भेजता है तो कैप्टन अमेरिका उसे नेक्स्ट कैप्टन अमेरिका बताते हुए अपनी शील्ड उस के हवाले कर देते हैं और यहीं पर स्टोरी का एंड हो जाता है।
मुझे उम्मीद है कि आपको अवेंजर्स एंडगेम की पूरी स्टोरी साथ में आ गई होगी तो इस स्टोरी को अपने फ्रेंडों के साथ शेयर करें जिससे कि वह भी इस स्टोरी को अच्छे से समझ सके |
How to download Avengers Endgame Movie
Click Here ⬇️
📌 Avengers Endgame Full HD


0 Comments