नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट मे मै आप को उत्तरप्रदेश का 10th और 12th का result कैसे देखे ये बताने वाला ही तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़ना जिससे कि आप को Result देखने मे की परेशानी ना हो .....
On YouTube
जैसा कि आप जानते होगे आज मतलब 27/04/2019 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश का 10th और 12th का result घोषित होने वाला है तो आप, बहुत ही जड़ा उत्सुक होगे और ये जरूर सोच रहे होगे कि Result को कैसे अपने फोन मे चेक करे तो मै आप को सिंपल एक एसे एप्लीकेशन के बारे मे बताने वाला हू जिससे कि आप किसी भी बोर्ड का Result अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Result देख सकते है |
On YouTube
How to Check Results :-
आप को result अपने फोन मे चेक करनें के लिए नीचे दिए गए पूरे स्टेप्स को क्रमनुसार फॉलो करना पड़ेगा |- सबसे पहले आप को अपने स्मार्टफ़ोन मे गूगल प्ले स्टोर में जाना है और आप को FastResult नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है|
- यदि आप चाहें इस लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है 🔗FastResult
- इसके बाद आप को इस एप्लीकेशन को इंस्टाल करके ओपन कर लेना है |
- इस एप्लिकेशन को opne करने के बाद आप को एक इस प्रकार का डिस्प्ले ओपने हो जाएगा जैसा कि आप को ऊपर ^ स्क्रीनशॉट मे दिख रहा है |
- इसके बाद आप को जिस भी क्लास का Result देखा हो आप उस क्लास पर क्लिक कर करना है ;जैसे 10th ऑर 12th
- इसके बाद आप को अपना बोर्ड सिलेक्ट कर लेना है |
- इसके बाद एक इस प्रकार का डिस्प्ले आप के फोन मे Opne हो जाएगा (जैसा आप को स्क्रीनशॉट ^मे दिख रहा है )
- इसके बाद आप को Check Result पर क्लिक करना है, Check Result पर क्लिक करने के बाद आप को और पेज Opne हो जाएगा |
- इस पेज पर आप अपना roll Number और Roll Cod भर देना है उसके बाद आप को Go पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आप का Result आप के सामने opne हो जाएगा |
Conclusion :-
मुझे उमीद है कि आप इन सभी स्टेप को क्रमनुसार Follow करके अपना रिज़ल्ट देखे मे सक्षम होगे | इस पोस्ट को अपने फ्रेंड के साथ शेयर करके उनको भी इसके बारे मे बताए जिससे कि हो भी अपना Result अपने फोन से देख सके |





0 Comments