दुनिया की सबसे महंगी घड़ी :-
नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप मैं आशा करता हूं ,कि आप अच्छे होंगे | आज मैं आपको इस आर्टिकल में दुनिया की सबसे महंगी घड़ी के बारे में बताने वाला हूं और मैं आपको यह भी बताऊंगा इस घड़ी को कौन-कौन से सिलेब्रिटी पहनते हैं |घड़ी :-
जैसे कि आप घड़ी तो यूज़ करते होंगे आपने कभी सोचा होगा की घड़ी किस - किस कीमत पर मिलती हैं नॉरमल घड़ी की शुरुआती कीमत ₹100 से होती है और इसकी कीमत करोड़ रुपए तक है।
तो मैं आपको आज दुनिया के तीन सबसे महंगी घड़ी के बारे में बताने वाला हूं जिसकी कीमत सुनकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे ( यदि आप मीडियम फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं तो)
तो चलिए बात कर लेते हैं उन घड़ियों के बारे में
तो चलिए बात कर लेते हैं उन घड़ियों के बारे में
- Patek फिलीफ (patek philippe) :-
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी एक पॉकेट वॉच है यह 500 ग्राम की घड़ी है जिसे सुपर कॉम्प्लिकेटेड के नाम से जाना जाता है इस घड़ी का प्राइस ₹680000000 (68 crore) है ।
- द हुब्लॉट :-
इस घड़ी में 12000 से ज्यादा हीरे जड़े हुए हैं जोकि 140 कैरेट के हैं इस घड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो इस घड़ी की कीमत 31 करोड़ रुपए हैं |
- रिचर्ड मिली कैलीबर :-
यह घड़ी स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर है यह पहनने वाले से नुकसानदायक एनर्जी को दूर रखने का भी काम करती है इस घड़ी की कीमत में बात करें तो इसकी कीमत 2.90 करोड़ रुपए है |
सेलिब्रिटी की पसंद :-
शाहरुख खान
शाहरुख खान लंबे समय तक Tag Heuer के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं वे इस ब्रांड की घड़ियों के भी खास दीवाने हैं वें इनकी काली पट्टी वाली घड़ी पहनते हैं और इस tag heuer ब्रांड की वॉच का प्राइस ( कीमत) 3.1 लाख रुपए है ।
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के पास घड़ियों का भी नवाबी कलेक्शन है | सैफ अली खान को Jaeger Le-Court re Reverso पहनना पसंद है जिसकी कीमत 7.1 लाख रुपये है ।
सैफ अली खान हर तीसरे दिन में अपनी घड़ी बदलते हैं ।
रणबीर कपूर
जाने-माने न्यू बॉलीवुड के कलाकार रणबीर कपूर Tag Heuer की ग्रैंड प्रिक्स घड़ी पहनते हैं जिसकी कीमत 4.2 लाख रुपए है ।
विशेष :-
हाल ही में लीबिया के तानाशाही रहे गद्दाफी की एक घड़ी दुबई में नीलाम की गई जिसकी कीमत 1.34 करोड़ों रुपए लगी इस घड़ी को विशेष ऑर्डर के तहत वर्ष 1979 में पटेक फलिफ़ बनाया गया था ।कुशन आकर की ये घड़ी 18 कैरेट सोने से बनी है । इस ब्रांड के शुरुआती कीमत $100000 ( करीब ₹6400000 ) होती है।
तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताना क्या आप इन कंपनियों में से कोई घड़ी पहनते हैं और अपने फ्रेंडों को भी शेयर करके इस नॉलेज के बारे में उनको भी बताएं ।




0 Comments