Xiaomi के फोन मे फेस लॉक लगाए :-
नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में xiaomi के किसी भी फोन मे फेस लॉक कैसे डाले ये बताने वाला हू , आप को अपने xiaomi के फोन मे (जिसमे फेस लॉक दिया हो) उस फोन मे फेस लॉक लगाने के लिए आप को En स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगाफॉलो इस this steps:-
- सबसे पहले आप को अपना मोबाइल opne कर लेना है जैसा कि आप को स्क्रीनशॉट में दिख रहा है |
- इसके बाद आप को अपने फोन में सैटिंग वाला ऑप्शन आपने कर लेना है ।
- इस वाले ऑप्शन में जाने के बाद आप को सबसे ऊपर
Manage face data
ये दो ऑप्शन आप को मिल जायेगे एसके बाद आप को magae फेस data पर क्लिक कर देना है जैसा कि आपके स्क्रीनशॉट मे देख रहे है |
- Es ऑप्शन का क्लिक करने के बाद आप को face lock add करने का ऑप्शन दिख जाएगा, जैसा कि आप मेरे स्क्रीनशॉट में देख रहे होंगे आपको डिलीट फ्री डाटा का ऑप्शन सबसे अधिक रहा है क्योंकि मैंने पहले से ही अपने फोन में फेस लॉक लगा रखा है आप में इस ऑप्शन की जगह add face का ऑप्शन आएगा इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फोन में फेस लॉक लगा सकते |
तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आप अपने फोन में फेस लॉक लगाने में समर्थ हो गए होंगे यदि आप इन सभी स्टेप्स को क्रम अनुसार अपनी xiaomi के फॉलो किए होगे |
यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगाओ या आपके लिए यूज़फुल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताना और यदि कोई क्वेश्चन हो तो आप कॉमेंटbबॉक्स कर पूछ सकते हैं |
यदि आप इसी प्रकार के न्यू पोस्ट की नोटिफिकेशन चाहते हैं, तो आपको इस पोस्ट की सबसे नीचे Flow by Email का ऑप्शन दिख रहा होगा, आप इस ऑप्शन पर अपनी Gamil Id डाल कर, इस ब्लोगर वेबसाइट को फॉल कर सकते है, फॉलो करने के बाद जब भी इस वेबसाइट मे कोई भी न्यू पोस्ट अपलोड होगी आप को इसका Notification मिल जाएगा







0 Comments