Upcoming Smartphone May 2019 || Best Mobile May 2019 ||

साल के हर महीने कुछ न कुछ फोन लॉन्च होते रहते हैं लेकिन May - jun का महीना  होता है जहां पर सबसे ज्यादा बंपर तरीके के जो फोन है वो लॉन्च होते हैं क्योंकि यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने  फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करती हैं |

तो इस साल (2019) के मई महीने में देखते हैं कौन कौन से स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं और कौन कौन से स्मार्टफोन आपको इंडिया के अंदर देखने को मिलेंगे |

Upcoming Smartphones May 2019 :-

मई महीने के पहले हफ्ते में कोई भी स्मार्टफोन लांच होने वाला नहीं है | सबसे पहले आपको यहां पर अमेजॉन की सेल मिलेगी, अमेजॉन की सेल  शुरू हो रही है, जो 4 मई से 7 मई तक चलेगी


upcoming mobiles 2019,  upcoming mobiles in india 2019,  new mobile launch 2019,  upcoming smartphones 2018 in india,  new smartphones coming soon,  upcoming smartphones, under 15000,  upcoming mobiles in india 2018 under 15000,  latest smartphone 2019


8 मई से गूगल के स्मार्टफोन पिक्सेल 3A और पिक्सल 3 XL  से होगी | तो आप सोच रहे होंगे कि यह पिक्सेल 3A और 3XL यह कौन से फोन है तो आपको मैं बता दू |जो अब गूगल के फोन आने वाले हैं वो सस्ते स्मार्टफोन होंगे |जो 8 May से लांच होगे इस Smartphone की कुछ photo लीक हुए है जो आप ऊपर देख रहे होगे |इस लीक से पता चलता है कि ये Smartphone सिंगल कैमरे वाले स्मार्टफोन हो सकते हैं और स्मार्ट फोन की डिस्प्ले का साइज 6 इंच हुआ और इंटरनल मेमोरी 64GB होगी, पूरी कंफर्म डिटेल आपको 8 मई को पता चल जाएगा |

One Plus 7 and 7 pro, upcoming mobiles 2019,  upcoming mobiles in india 2019,  new mobile launch 2019,  upcoming smartphones 2018 in india,  new smartphones coming soon,  upcoming smartphones, under 15000,  upcoming mobiles in india 2018 under 15000,  latest smartphone 2019

अगला जो फोन है वन प्लस 7 और वन प्लस 7 प्रो लांच होगा जो कि 14 या 15 may के बीच लांच हो सकता है |

वन Plus 7 की डिजाइन वनप्लस 6t जैसी होगी क्योंकि जो लीक निकल कर आई है उससे तो ऐसा ही लगता है, जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख रहे होंगे उसकी कुछ photo

लेकिन जो वनप्लस 7 प्रो है वह सेल्फी पॉप अप कैमरा के साथ आएगा जो कि इसकी लीक से पता चला है |


इसके बाद रेडमी के कुछ स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जैसा कि लीक से पता चला है कि रेडमी स्मार्टफोन रेडमी एक्स के नाम से लांच होने वाले हैं जो कि 14 May को लांच हो भी सकता है | इस फोन का Name चेंज भी तो सकता है Kyu की जो redmi के हेड है वो अपने फोन को Redmi X के नाम से लांच ना करने की बात को ट्वीट किया था, तो 14 May को ही देखते है कि किस नाम से यह फोन लांच होता है |


इसके बाद जो स्मार्टफोन लॉन्च हो गया रियलमी का रियल मी एक्स और रियल मी एक्स प्रो स्मार्टफोन होगा | ये Phone भी 15 May को लांच हो सकते है |





इसके बाद जो फोन है वो ASUS ka Zenfone 6, जो स्पेन के अंदर कोई जगह है जहाँ पर लांच होने वाला है इसके लीक फोटोग्राफ से पता चलता है कि इस फोन मे ट्रिपल कैमरा हो सकता है, और इस फोन मे Infinity O type का डिस्प्ले हो सकता है और बांच मार्क स्कोर से कुछ स्पेसिफिकेशन देखने को मिले जो कि आपको स्क्रीनशॉट में देख रहा होगा |यह फोन 16 May को लांच होने वाला है |


इसके बाद 28 May से 2 Jun तक Computex होने वाला है, और Computex के अंदर भी ASUS कुछ नया फोन लांच कर सकता है क्योंकि पिछली बार ROG PHONE COMPUTEX मे दिखाया गया और लांच किया गया था, तो इस बार भी जो ASUS का ROG PHONE 2 है वो आ सकता है तो जो ये फोन होगा वो ROG PHONE से अच्छा होगा |



इसके बाद  OPPO के रेनो की बात करे तो  जो कि कुछ कंट्री में पहले लॉन्च हो चुका है लेकिन इस स्मार्टफोन के भी कुछ लिख आ रहे हैं इससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन भी इंडिया में मई महीने के लास्ट वीक में लॉन्च हो सकता है | अब रेनो होगा या रेनो 10X Zoom होगा यह कॉमफ़ॉर्म लांच होने के बाद ही पता चलेगा |



इसके बाद Mi A3 की बात करे तो यह फोन भी May के last week मे launch होग |




इसके बाद इस months के सबसे last Launching फोन की बात करे तो ये सैमसंग का Galaxy M40 और Galaxy A80 हो सकता है | क्योंकि गैलेक्सी एम सीरीज के तीन फोन लॉन्च हो चुकी है | तो यह फोन मई महीने के लास्ट वीक में या तो जून महीने के फर्स्ट वीक में लॉन्च होंगे |

अंतिम शब्द :-

तो आप कमेंट करके जरूर बताएं आप कौन से स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं और इन सभी फोन में से क्या आप कोई फोन लेना पसंद करेंगे |







Reactions

Post a Comment

0 Comments