Top 5 best NEW Phone For PUBG Lover & Camera Lover ||

आजकल स्मार्टफोन के मार्केट में हर महीने कई कंपनी अपना फोन लांच करती हैं। ऐसे में स्मार्टफोन ख़रीदने/ अपना पसंदीदा फोन चुनने में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि एक ही फीचर्स के कई सारे फोन मार्केट में उपलब्ध हैं।
तो ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए ₹25000 के अंदर बहुत ही बेहतरीन 5 Smartphonekके बारे मे बताने वाले है, तो चलिए शुरू करते हैं........

best phone to play pubg under 15000,  best budget phone for PUBG,  best phone for pubg mobile under 10000,  best mobile for pubg under 15000,  best mobile for pubg under 20000,  best mobile for pubg under 10000,  best budget smartphone for gaming,  best mobile for gaming,

1:- XIAOMI POCO F1

अगर इस फोन के रैम के बारे में बात की जाए तो दो वैरीअंट है 6GB और 8GB और वहीं अगर इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो यह फोन 3 वैरीअंट में है, 64GB 128GB और 256gb। इस फोन का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, और रीयर कैमरा 12 प्लस 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में आपको 4000 एमएच की बैटरी जो कि 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पोको F1 में स्नैप ड्रैगन 854 का प्रोसेसर है। अगर इस फोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत महज ₹17999 है।

2:- SAMSUNG GALAXY M40


जबसे सैमसंग ने अपनी M सीरीज लॉन्च की है तब से सैमसंग की सेल और भी बढ़ चुकी है। इसी सीरीज में सैमसंग ने अपना एक नया फोन लांच किया है, सैमसंग गैलेक्सी M40 इस फोन के रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो कि 32 प्लस 8 प्लस 5 मेगापिक्सल का है। और वही सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 3500 एमएच की बैटरी, जो कि 15W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालाकी एम सीरीज के फोनों में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई थी सैमसंग एसी कीमत ₹19990 रखी है।

3:- OPPO F11 PRO

यह फोन दो वेरिएंट में आता है 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज। इस फोन में आप को रिअर कैमरा में 48+5 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। और वही सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस फोन में खास बात यह है कि यह एक पॉप अप सेल्फी कैमरा है। मतलब इस फोन में डिस्प्ले में कोई भी सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है जब आप सेल्फी लेंगे तो कैमरा ऊपर की तरफ से स्लाइड होते हुए निकलेगा। इस फोन में आपको 4000 एमएच की बैटरी जो कि 20 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इतने सारे फीचर्स के हिसाब से इस फोन की कीमत मात्र ₹20990 रखी गई है।

4:- ASUS ZENFONE 5Z

इस फोन में आपको 2 वैरीअंट मिलेंगे 6GB रैम, पर स्टोरेज इसका अलग-अलग वैरीअंट में है पहला 64GB दूसरा सौठ आईसीबीओ तीसरा 256gb। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 2 टेराबाइट तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में आपको 3300 एमएएच की बैटरी जो कि 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अगर इस फोन के प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो इसमें स्नैप ड्रैगन का 835 प्रोसेसर है। ZENFONE 5Z का रियर कैमरा 12+5 मेगापिक्सल का है और वही सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन की कीमत ₹21999 रखी गई है।

5:- REDMI NOTE 7 PRO

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी XIAOMI ने हाल ही में रेडमी नोट 7 प्रो लॉन्च किया था। इस फोन में की खास बात यह है कि इस फोन का रीयर कैमरा 48+5 मेगापिक्सल जिसमें सोनी का सेंसर है। वही इस फोन का सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है ।एक फोन में दो वेरिएंट आते हैं 4+64 ,6+128 रेडमी नोट 7 प्रो में आपको 4000 एमएच की बैटरी मिलती है जो कि 27 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन की कीमत महज ₹13999 है।

तो आप कॉमेंट करके जरूर बताना आप को इनमे से कौन सा फोन सबसे अच्छा लगा |
Reactions

Post a Comment

0 Comments