घूमे हुए फोन को ढूंढना हुआ आसान जानिए कैसे?

नमस्कार Dosto इस post me mai aap ko kisi bhi घूमे हुए फोन को ढूंढना अब आसान हो गया है, इसके बारे मे पूरी Details बताने वाला ही तो आओ इस पोस्ट को पूरा अंत तक पड़ना kyu की Google के is new update ke बारे मे आप को शायद अभी तक ना पाता हो.....



तो मै आप को बता दू की अगस्त 2019 से घूमे हुए फोन को Dudna अब पहले से आसना हो जाएगा |क्युकी Centre for development of Telimagnetics ( C-Dot) नया फोन ट्रैकिंग सिस्टम लांच कर Rha है |अब yese Phone भी dude जा सकेगे जिनका सिम कार्ड हटाया गया हो or IMEI नंबर बदल गया हो |

मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को देख कर, इनको रोकने के लिए केंद्र सरकार अगले महीने से नए तकनीकी शुरू करने जा रही है |यदि फोन से सिम कार्ड निकाल लिया गया हो या फिर हैंडसेट की पहचान के लिए जारी किए जाने वाले यूनिक कोड आईएमईआई नंबर को बदल दिया गया हो , तब भी नई तकनीक से फोन को ट्रेस किया जाना संभव होगा । यही नहीं , फोन के चोरी होते या गुम होते ही सभी तरह का डेटा और सर्विसेस बंद हो जाएगी |मतलब जिस भी व्यक्ति ने आप का फोन चोरी किया है वह इसका इस्तमाल Nhi कर सकेगा |

दूर संचार विभाग ने Centre for development of telematics के साथ नई तकनीक तैयार की है । विभाग ने इसे लॉन्च करने के लिए मंत्रालय से संपर्क किया था लेकिन संसद सत्र की वजह से इसे टाल दिया गया है । 26 जुलाई को सत्र के समापन के बाद इस तकनीक की लांचिंग की जा सकती है । दूरसंचार विभाग ने महाराष्ट्र में इस तकनीक का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है ।




Reactions

Post a Comment

0 Comments