Traveling Tips & Important Traveling App | ट्रैवलिंग के लिए यूजफुल ऐप और टिप्स |

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में ट्रैवलिंग को आसान बनाने के लिए कुछ एप्स और कुछ इंपॉर्टेंट एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं, जो आपको ट्रैवलिंग के दौरान आपकी मदद करने में सहायता करेंगे ।

यदि आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको कुछ ट्रैवल एप्लीकेशन की जानकारी होना जरूरी है आज मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हू ,आप इस एप्लीकेशन के द्वारा दुनिया में रोचक या दिलचस्प डेस्टिनेशंस की तलाश के साथ रास्ते जानने,दौरे की प्लानिंग करने,सोलो ट्रैवल्स के साथ नेटवर्क बनाने और ट्रेंस, प्लेन मेव होटल बुकिंग करने में सहायता प्रदान करेंगे ।

  • इथाका ट्रेवल्स 【ITHAKA TRAVEL】
  • ट्रैवल ट्रायंगल 【TRAVEL TRIANGLE】
  • ट्राईपोटो 【TRIPOTO】
  • ट्रिप प्लानर 【TRIP PLANNER】
  • क्लूक 【क्लूक】

Ithaka Travel :- थॉमस कुक कंपनी से संबंधित या एक चैट आधारित ट्रैवल प्लान इन प्लेटफार्म है । इसके द्वारा इनफ्लुएंसर्स आपको डेस्टिनेशन की जानकारी देंगे आप यूरोप साउथ ईस्ट एशिया और दूसरे कई देशों में अपनी पसंद की जगह से चुन सकते हैं इस ऐप को एंड्राइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके प्लैनिंग फंक्शंस है ।

Travel Triangle ;- इस ऐप के द्वारा आप किसी भी लोकल ट्रैवल एजेंट के साथ बात कर सकते हैं ट्रैवल ट्रायंगल लोकल ट्रैवल एजेंट को प्रमोट करता है जिससे वे पर्यटको को अच्छा ट्रिप उपलब्ध करवाने में मदद करते है ।

Tripoto:- लोकल्स के साथ कनेक्ट करने के लिए भारतीय ट्रैवल एप्लीकेशन 1 मोबाइल बेस्ट प्लेस फॉर्म है इस प्लेटफार्म पर यूजर की बनाई गई प्लैनिंग को एकदम आसानी से देखा जा सकता है इसके साथ ही या ट्रेवल्स के सोशल नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।

Trip Planner:- यह एप्लीकेशन देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के साथ ही उन पर्यटक स्थलों और शहरों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाते हैं जिनके बारे में अधिक लोगों को पता ही नहीं है इस प्लेटफार्म के माध्यम से आपको ट्रैवल लोकेशंस के पास स्थित बेस्ट होटल और रेस्टोरेंट भी की पता कर सकते हैं ।


Klook:- यह एक लीडिंग बुकिंग एक्टिविटीज प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप बेस्ट प्राइस में टिकट बुक करने के साथ विश्व भर में 200 से ज्यादा डेस्टिनेशंस को बेहतरीन यात्रा गतिविधियों खास जगह और स्थानीय अनुभव का मजा ले सकते हैं ।

इसके साथ ही यदि आप train से ट्रेवल कर रहे हो तो आप के लिए where is my train App भी आप के लिए बहुत ज्यादा उपयोग युक्त हो सकता है ।

इस एप्पलीकेशन के द्वारा आप किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन ,लाइव स्टेशन ओर आप अपना PNR स्टेटस भी कर सकते हैं ओर साथ ही आप जिस ट्रेन में बैठे हैं उस ट्रेन की स्पीड भी पता कर सकते हैं इस वीडियो को देखकर यह सीख सकते हैं कि आप जिस ट्रेन में बैठे हैं उस ट्रैन स्पीड वेयर इज़ माय ट्रेन एप्प से स्पीड कैसे पता करते है ।

तो आप को यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताना और यदि या आर्टिकल आपको यूज़फुल लगा हो तो आप कमेन्टमें यह जरूर बताना की आपको कौन सा एप्लीकेशन सबसे अच्छा लगा

Reactions

Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)